Friday, August 30, 2019

IFSC and SWIFT code


IFSC Code और SWIFT Code में क्या अंतर है


IFSC & SWIFT CODE IMAGE

  • IFSC Code System-


            IFSC Code केवल भारत में घरेलू बैंकिंग उपयोग (Domestic Use) के लिए ही बनाया गया है ।इसका पूरा नाम है Indian Financial System Code यह हर एक बैंक के लिए अलग अलग होता है। चाहे बैंक एक सार्वजनिक क्षेत्र की हो, निजी क्षेत्र या विदेशी बैंक हो। इसके सहायता से खाता की पहचान कर बैंकिंग प्रक्रिया पूरी की जाती है।
      IFSC कोड एक ही बैंक के हर ब्रांच का अलग अलग होता है। और सभी ब्रांच का IFSC कोड होता है ।
 -- IFSC Code में क्या जानकारी होती है - 
             IFSC कोड में 11 अंक उपयोग किये जाते है । इसके 11 अंकों में Alpha और Numeric कोड use किया जाता है। जिसमे बैंक की विशेष प्रकार की जानकारी छिपी रहती है। इस IFSC कोड में दो प्रकार की जानकारिया निहित होती है : 
      1. पहले 4 अक्षर अल्फाबाटिक होते है। जिसमें बैंक का नाम होता हैं ।
             2. पांचवा अक्षर हमेशा 0(शून्य) होता है, यह एक नियंत्रण संख्या जो सभी बैंकों के IFSC कोड में एक ही है । IFSC कोड के अंतिम 6 अक्षर अंक होते हैं। ये अंतिम 6 digit विशेष बैंक शाखा को दर्शाते है, जो हर एक बैंक एवं शाखा के लिए अलग और अद्वितीय होता है। किसी-किसी बैंक में ये 6 अक्षर अल्फाबेट के रूप में भी हो सकते है ।

  • Swift Code System -

             SWIFT Code का उपयोग तब होता है जब हमें अंतरराष्ट्रीय अंतरण (international transaction) की आवश्यकता होती है। SWIFT code  का पूरा नाम Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication code .  
             स्विफ्ट कोड सभी बैंकों के लिए उपलब्ध नहीं होता है, क्योंकि Swift Code की जरूरत राष्ट्रीय बैंकों के मध्य लेनदेन के लिए नहीं पड़ती है। लेकिन यदि आप कोई इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको स्विफ्ट कोड की जरूरत पड़ेगी। यह केवल सक्रिय भागीदार शाखाओं के लिए होता है, जो SWIFT Network से जुड़े हुए हैं । आम तौर पर, प्रमुख शहरों की कुछ कुछ चुनिंदा बैंक की शाखाओं में यह कोड उपलब्ध होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में केवल 1% बैंकों में ही स्विफ्ट कोड उपलब्ध है।

           जब कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे देश से या दूसरे देश में पेमेंट प्राप्त चाहता है, तो उसको इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करने के लिए swift कोड की जरूरत पड़ती है । इसलिए जब कभी भी आप इंटरनेशनल ट्रांसेक्शन करेंगे तो आपको स्विफ्ट कोड की जरूरत पड़ेगी।

कुछ प्रमुख बैंकों के स्विफ्ट कोड हैं -
SBI BANK   -  SBININBBXXX (XXX  ब्रांच के लिए अंक हैं )
HDFC BANK - 

HDFCINBBXXXMUMBAI

HDFCINBBAHMAHMEDABAD

HDFCINBBBNGBANGALORE

HDFCINBBCHECHENNAI (MADRAS)
ICICI BANK -

ICICINBBXXXMUMBAI

ICICINBB024AHMEDABAD

ICICINBB002BANGALORE

ICICINBBRT3BANGALORE
AXIS BANK -      AXISINBBXXX (XXX  ब्रांच के लिए अंक हैं )